Wednesday, September 13, 2023

शतावरी के उपयोग करने से फायदे व नुकसान

 शतावरी का उपयोग कई सदियो से आयुर्वेद में किया जाता रहा है । शतावरी 100 प्रकार के रोगों को दूर करने वाली आयुर्वेदिक औषधि है। सामान्यता शतावरी की जड़ो को प्रयोग में लाया जाता है ।

यहाँ आप देख रहे है इस तरह की शतावर की सुखी जड़ो का उपयोग किया जाता है । यह जो आप सुखी शतावरी को देख रहे है यह नेपाली शतावरी या पिली शतावरी के नाम से जानी जाती है । बहुत से लोग शतावरी चूर्ण या पाउडर का इस्तेमाल करते है । आप सुखी जड़ो का भी इस्तेमाल कर सकते है ।सामान्यत सुखी जड़ पाउडर से सस्ते दाम में मिल जाती है ।
अब जानते है शतावरी से होने वाले फायदों के बारे में 

शतावरी महिलाओं के स्तन में दूध बढ़ाने में मदद करता है
शतावरी महिलाओ के प्रजनन तंत्र को मजबूत करता है
शतावरी पुरुषो के जनन तंत्र को भी फायदा पहुचता है 
शतावरी दिमाग के लिए फायदेमंद है 
शतावरी इम्युन सिस्टम को मजबूत करता है 
शतावरी बजन बढ़ाने में भी सहायक है 
शतावरी का प्रयोग सेक्स पॉवर के लिए भी किया जाता है
शतावरी का प्रयोग महिलाओ के स्तन बढ़ाने के लिए भी किया जाता है
शतावरी का प्रयोग जानवरो में दूध बढ़ाने में किया जाता है 

शतावरी के उपयोग से होने वाले नुकसान 

शतावरी के अधिक सेवन से पेट में दर्द हो सकता है 
गर्भवती महिलाये शतावरी का प्रयोग न करे 
शतावरी के अधिक इस्तेमाल से स्किन और बालो में समस्या हो सकती है 
शतावरी का प्रयोग चिकत्सक के परामर्श पर ले 

शतावरी के सुखी जड़ो को प्राप्त करने के लिए आप हमसे संपर्क कर सकते है ।

अजित प्रताप सिंह
मो. - 9557775551 , 7017092293
Whats app - 9557775551
Email - ajitprtapsingh@gmail.com

No comments:

Post a Comment

शतावरी के उपयोग करने से फायदे व नुकसान

 शतावरी का उपयोग कई सदियो से आयुर्वेद में किया जाता रहा है । शतावरी 100 प्रकार के रोगों को दूर करने वाली आयुर्वेदिक औषधि है। सामान्यता शतावर...